हिन्दू राष्ट्र की स्थापना विश्वकल्याण के लिए – सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी, राष्ट्रीय मार्गदर्शक, हिन्दू जनजागृति समिति
आगरा (उत्तर प्रदेश) – ‘‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना एक यज्ञ है । हमारी भाषा, प्रांत और समस्याएं भिन्न हो सकती हैं; परंतु हिन्दू राष्ट्र-स्थापना के सूत्र पर सभी को एकत्रित होना आवश्यक है । हम सनातन हिन्दू परंपरा के पुत्र हैं; इसलिए हम संगठित होकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना कर सकते हैं । देशविरोधी शक्तियों को भारत को इस्लाममय बनाना है । आज हिन्दुओं की जो भी कुछ समस्याएं हैं, उनका हम संगठित शक्ति से ही हल ढूंढ सकते हैं । अतः सनातन धर्म वट वृक्ष की शाखाएं भले ही अनेक हों; परंतु हमें एकत्रित होकर ही कार्य करना होगा’’, ऐसा मार्गदर्शन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा यहां के राजेंद्रनगर स्थित स्वामी शरणम् अयप्पा मंदिर के सभागार में ‘प्रांतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ आयोजित किया गया था । इस अधिवेशन को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे । आगरा के धर्मप्रेमी श्री. शुभम् वर्मा और श्री. विनीत यादव ने अधिवेशन का संचालन किया । हिन्दुत्वनिष्ठों, जिज्ञासुओं और समिति के जालस्थल (वेबसाइट) के पाठकों द्वारा इस अधिवेशन को उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ ।
अधिवेशन में उपस्थित मान्यवर
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के आगरा मंडल प्रभारी श्री. देवेंद्र सिंह ढाकरे, ‘आगरा मेडिसिटी क्लिनिक’ के डॉ. राजकुमार गुप्ता, ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ के राज्यमंत्री श्री. पीयूष शरण, धर्मप्रेमी डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य एवं राष्ट्रप्रेमी पत्रकार श्री. पराग सिंघल.
हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की मान्यवरों द्वारा प्रशंसा१. ‘भारत स्वाभिमान ट्रस्ट’ के आगरा मंडल प्रभारी देवेंद्र सिंह ढाकरे ने कहा, ‘‘यदि हिन्दू जनजागृति समिति के मार्गदर्शन अंतर्गत प्रयत्न किए, तो निश्चित रूप से हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना संभव है ।’’ २. डॉ. राजकुमार गुप्ता ने कहा, ‘‘आज समिति जिस प्रकार सर्वस्व का त्याग कर कार्य कर रही है, उसी प्रकार कार्य करने की आवश्यकता है ।’’ |