‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ रामराज्य का संकल्प लेने जुटे हिन्दू संगठन !
वाराणसी (उ.प्र.) – सभी हिन्दू एकजुट हों, इस उद्देश्य से रामनवमी को हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । शोभा यात्रा का प्रारंभ पातालपुरी मठ पीठाधीश्वर महंत बालक दास महाराजजी के हस्तों से ध्वजपूजन कर हुआ । यह शोभा यात्रा मैदागिन चौराहे से आरंभ होकर दशाश्वमेध चित्तरंजन पार्क में संपन्न हुआ । इसमें भारत विकास परिषद, मंगल करण कीर्तन मंडल, ॐ भारतीय ॐ, अखिल भारतीय मानस प्रचार समिति, संस्कृति रक्षा मंच, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं न्याय परिषद, रुद्र शक्ति सेना तथा अन्य संगठन सम्मिलित हुए । इस समय अधिवक्ता अरूण कुमार मौर्या, अधिवक्ता संजीवन यादव, श्री. जयशंकर प्रसाद गुप्ता, डॉ. अजय जायसवाल, श्री. मुकेश श्रीवास्तव, श्रीमती सोनी सिंह, डॉ. स्वतंत्र तिवारी, डॉ. सुधीर गुप्ता उपस्थित थे ।
शोभा यात्रा के समापन पर हिन्दू-संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे । हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक संत पू. निलेश सिंगबाळजी ने सभी हिन्दुत्ववादी संगठनों को एकजुट होकर रामराज्य लाने के लिए प्रयास करने का आवाहन किया । इस शोभायात्रा में ‘जय श्री राम जय-जय श्री राम’, ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम्’ आदि अनेक नारे दिए गए ।