पंजाब एवं दिल्ली में श्रीराम नाम का संकीर्तन अभियान
पंजाब – यहां के खरड में कमफर्ट होम सोसाइटी के शिव शक्ति मंदिर में श्रीराम नाम संकीर्तन हुआ । कुल १८ जिज्ञासुओं ने इसका लाभ लिया ।
दिल्ली – यहां के सरिता विहार में सनातन संस्था द्वारा श्रीमती प्रोमिला अगरवाल के निवास स्थान पर रामनाम संकीर्तन हुआ । इसका लाभ अनेक भक्तों ने लिया ।
यहां के मंदाकिनी इनक्लेव में श्रीराम नाम संकीर्तन हुआ । साधना सत्संग के जिज्ञासु श्रीमती रीतिका मित्तल को नामजप से विशेष अनुभव हुआ ।
सनातन की ग्रंथ-प्रदर्शनी के माध्यम से प्रसार
दिल्ली – यहां के ग्रेटर कैलाश में स्थित सनातन धर्म मंदिर में सनातन निर्मित अध्यात्मशास्त्र, धर्मशिक्षा, आयुर्वेदिक, बालसंस्कार, रोपण संबंधी विविध ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई । साथ ही सनातन-निर्मित सात्त्विक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका लाभ अनेक जिज्ञासुओं ने लिया ।
फलक प्रदर्शनी
सनातन संस्था द्वारा श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में श्रीराम नवमी के शास्त्र के विषय में जानकारी देनेवाले पत्रक लगाए गए व नोएडा में १, पंजाब में १ स्थान पर धर्मशिक्षा फलक भी लिखा गया ।