नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) में श्री हनुमान शोभायात्रा पर धर्मांध कट्टरपंथियों ने एक अवैध मस्जिद से पत्थर और शराब की बोतलें फेंकी !
शोभायात्रा में १५ हजार हिन्दू सहभागी थे !
नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) – २४ अप्रैल को श्री हनुमान की शोभायात्रा के समय, एक अवैध मस्जिद से यात्रा पर पथराव किया गया था । शोभायात्रा में श्री हनुमान की मूर्ति पर शराब की बोतलें भी फेंकी गईं । इस प्रकरण में, बीजेपी ने मांग की है कि अवैध मस्जिद के निर्माण को तोडा जाए । यह मांग भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और आंध्र प्रदेश के सह प्रभारी सुनील देवधर ने की है ।आक्रमण उस समय हुआ, जब १५ हजार हिन्दुओं के साथ श्री हनुमान शोभायात्रा कोर्ट रोड से निकल रही थी । उस समय धर्मांध कट्टरपंथी इस्लामी नारे लगा रहे थे ।
'Nara-e-takbir Allah–U-Akbar' slogans made to provoke peaceful Hanuman Shobhayatra passing from in front of Mosque in Nellore.
Stones were pelted & beer bottle too was thrown from the mosque on procession. pic.twitter.com/sfMmkPIlsF
— Hate watch (@HateWatch_India) April 26, 2022
सम्पादकीय भूमिका
|