पूरे विश्व में पहली बार किसी मनुष्य में पाया गया बर्ड फ्लू का संसर्ग
चीन में पहला मानवी संक्रमण पाया गया !
बीजिंग (चीन) – चीन के हेनान प्रांत में बर्ड फ्लू के ‘एच् ३ एन् ८’ प्रकार के पहले मानवी संसर्ग का निरीक्षण सामने आया है । पूरे विश्व में किसी मानव में बर्ड फ्लू का पाया गया यह पहला संक्रमण है । चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा प्रसारित किए गए आवेदन में यह जानकारी दी गई है; साथ में यह भी कहा गया है कि, लोगों में इस का प्रसार होने का भय अल्प है । अत: घबराने की कोई बात नहीं । एच् ३एन् ८ का फ्लू घोडे, कुत्ते तथा पंछीयों में प्रथम पाया गया । किंतु इस का मानवी निरीक्षण अबत क देखने में नहीं आया था ।
#China has confirmed the first known human case of the H3N8 strain of avian flu, but health authorities say there is a low risk of widespread transmission among people.https://t.co/fdhuYcxWb5
— Hindustan Times (@htTweets) April 27, 2022
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि, ४ साल के एक बच्चे को इस से कष्ट हुआ था । बुखार के कई लक्षण सामने आनेपर बच्चे को एच् ३एन् ८ विषाणु के संक्रमण होने की बात ध्यान में आई। उस के संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति में इस विषाणु का संक्रमण नहीं हुआ । बच्चा अपने घर में रखी मुर्गियां तथा कौओं के संपर्क में आया था। तत्पश्चात उस में बुखारसमेत कई लक्षण पाए गए । चिकित्सा करनेपर उसे संक्रमण होने की बात ध्यान में आई।