हुबली (कर्नाटक) में हुई हिंसा में रजा अकादमी का भी सहभाग
हुबली (कर्नाटक) – में हनुमान जयंती के दिन एक कथित आपत्तिजनक पोस्ट से धर्मांधों ने पुलिस थाने पर आक्रमण किया था । इस मामले में चल रही जांच के पीछे रजा अकादमी का सहभाग होने का पक्ष सामने आया है । रजा अकादमी पर वर्ष २०१२ में मुंबई के आजाद मैदान पर हिंसा करने का आरोप है ।
Hubballi Police suspects the role of Raza Academy in instigating jihadi mob to attack temple https://t.co/vfwdZKEFwb
— HJS Mumbai (@HJSMumbai) April 25, 2022
एम.आई.एम. के नेता मौलाना वसीम ने हुबली की एक दरगाह में भडकाऊ भाषण देने के बाद धर्मांधों ने पुलिस थाने पर आक्रमण किया था । उसे हिरासत में लिया गया है । उसकी जांच में तौफीक मुल्ला का नाम सामने आया है । वह रजा अकादमी का सदस्य है ।
संपादकीय भूमिका
रजा अकादमी पर प्रतिबंध कब लगाएंगे ?