अलवर (राजस्थान) के भूतपूर्व जिलाधिकारी के साथ तीन लोगों को ५ लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथों बंदी बनाया
अलवर (राजस्थान) – अलवर जिले के भूतपूर्व जिलाधिकारी नन्नूमल पहाडिया, आयकर अधिकारी अशोक सांखला तथा दलाल नितीन को ५ लाख रुपयों की घूस लेते समय राज्य के घूस प्रतिबंधक विभाग द्वारा हथकडी लगाई गई। हाल ही में सरकार द्वारा पहाडिया का स्थानांतर किया गया था। इन तीनों ने एक आस्थापन के निर्माणकार्य को निर्विघ्न रूप से चलते रहने देने के बदले में १६ लाख रुपयों की घूस मांगी थी।
संपादकीय भूमिका
ऐसे घूसखोरों की सारी संपत्ती जपत कर उन्हें कठोर सजा देने हेतु सरकार को प्रयास करने चाहिए !