भारतीय सेना द्वारा जम्मू – कश्मीर में ‘इफ्तार पार्टी’ का आयोजन!
|
नई दिल्ली – भारतीय सेना द्वारा इफ्तार पार्टी से संबंधित ट्वीट किए जाने के बाद सोशल मीडिया द्वारा इसका कड़ा विरोध किया गया। इसलिए सेना को ट्वीट हटाना पडा।
१. सेना ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। सेना ने यह जानकारी ट्वीट कर उसकी तस्वीरें प्रसारित की थीं। सेना ने ट्वीट में कहा था, “धर्मनिरपेक्षता की परंपरा को जीवित रखते हुए भारतीय सेना ने डोडा जिले के अर्नोरा में इफ्तार का आयोजन किया था।”
२. ट्वीट की आलोचना करते हुए, एक ने ट्वीट किया, “यह बीमारी अब सेना में भी फैल गई है। दुःख की बात है ।
३. सेना की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं हुई; हालांकि, एक सैन्य अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पत्रकारों से कहा कि लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए रमजान के दौरान नियमित रूप से इफ्तार पार्टियां आयोजित की जाती हैं। इस बार भी जम्मू-कश्मीर में परंपरा के अनुसार इस तरह के भोज का आयोजन किया गया।