आगरा (उत्तरप्रदेश) – यहां रास्ते पर नमाजपठन करनेवाले १५० लोगों पर अपराध प्रविष्ट !
आगरा (उत्तरप्रदेश) – यहां बिना अनुमति रास्ते पर नमाजपठन किया गया । इसलिए पुलिस ने १५० लोगों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है । एम.एम. गेट के गुड के बाजार में स्थित इबादतगाह में २ अप्रैल को नमाजपठन किया गया । पुलिस ने आरोप किया है कि रास्ते पर नमाजपठन करने से वाहन-आवागमन में अडचन निर्माण हुई और धारा १४४ के उल्लंघन के कारण अपराध प्रविष्ट किया गया । नमाजपठन का अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने विरोध किया था ।
संपादकीय भूमिकासंपूर्ण देश में इस प्रकार नमाजपठन करनेवालों पर अपराध प्रविष्ट होना चाहिए और ऐसे कानूनद्रोहियों द्वारा पुनः ऐसा कृत्य न हो, ऐसी धाक उन पर निर्माण होनी चाहिए ! |