स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा २ चल दूरभाष क्रमांकों से सावधानी बरतने की खातेदारों को सूचना !
नई देहली – ऑनलाइन व्यवहारों के बढते हुए प्रयोग के कारण सायबर अपराधों की घटनाओं में भी शीघ्र गति से वृद्धि हो रही है । विगत कुछ वर्षाें में बैंकिंग धोखाधडी (ठगी) की घटनाओं में वृद्धि हुई है । धोखाधडी करनेवाले अपराधी भिन्न-भिन्न मार्गाें से लोगों को अपने जाल में फांसने का प्रयास कर रहे हैं । इस संदर्भ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने अधिकृत ट्वीटर खाते से ट्वीट करते हुए उसके ४४ करोड खातेदारों को सायबर अपराधियों के 91-8294710946 और +91-7362951973 इन दो क्रमांकों से सावधानी बरतने की सूचना की है । कुछ दिनों से अपराधी इन दो चल दूरभाष क्रमांकों पर से कॉल कर रहे हैं एवं लोगों को ‘केवायसी’ (दस्तावेज) अद्यतन (अपडेट) करने के लिए कह रहे हैं । बैंक ने सूचना दी है कि ग्राहकों को ऐसे कॉल के चंगुल में न फंसे और न ही कोई मार्गिका (लिंक) खोलकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी को दे । यदि धोखाधडी हो ही जाए, तो बैंक के जालस्थल पर परिवाद करने का आवाहन किया है ।