कांडला बंदरगाह से २ सहस्र करोड रुपयों की हेरोइन अधिहृत !
कांडला (गुजरात) – यहां के आतंकवाद निरोधी दस्ते और राजस्व गुप्तचर निदेशालय ने बंदरगाह पर छापा मारा और ३५० किलो हेरोइन अधिहृत की । इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य २ सहस्र करोड रुपये है । हेरोइन, उत्तराखंड में एक प्रतिष्ठान द्वारा, ईरान से मंगवाए गए साहित्य के एक कंटेनर में मिली थी । अब इस प्रतिष्ठान से पूछताछ की जाएगी । पिछले वर्ष, गुजरात के मुंदरा बंदरगाह से २१ सहस्र करोड रुपयों की हेरोइन अधिहृत की गई थी ।
कांडला बंदरगाह से 1,300 करोड़ रुपये की 260 किलोग्राम हेरोइन जब्त https://t.co/hkpUCYTeaQ
— Janta Se Rishta News | जनता से रिश्ता न्यूज़ (@jantaserishta) April 21, 2022