देश से ५ करोड़ घुसपैठियों को निकालने की मांग करनेवाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में ५ वर्ष से प्रलंबित
याचिका पर देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों का मौन !
नई दिल्ली – अधिवक्ता श्री अश्विनी उपाध्याय जी ने एक ट्विट के माध्यम से अपनी पीडा व्यक्त करते हुए लिखा है कि, देश से ५ करोड़ घुसपैठियों को निकालने की मांग वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में २०१७ से प्रलंबित है। अदालत ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को नोटिस जारी कर याचिका पर उत्तर मांगा था, लेकिन अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला है। यह कठोर है, परंतु शत-प्रतिशत सत्य है ।
दिल्ली : जहांगीरपुरी के बाद एक बार फिर चर्चा में अवैध घुसपैठ
मामले में लंबित है अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय की याचिका, केंद्र और राज्य सरकार आज तक पेश नहीं कर पाई जवाब, 2017 में अवैध घुसपैठ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी याचिका…#SupremeCourt #JahagirpuriViolence #Delhi pic.twitter.com/RBVJ2Fsesm
— First India News (@1stIndiaNews) April 21, 2022
संपादकीय भूमिका
|