बारामुला में २ आतंकवादी मारे गए तथा ३ सैनिक घायल हुए
भाबारामुला (जम्मू-कश्मीर) – में सुरक्षाबलों ने लष्कर-ए-तोयबा के कमांडर यूसुफ कांतरु और अन्य १ आतंकवादी को मार दिया है । इस मुठभेड में ३ सैनिकों सहित एक नागरिक घायल हो गया । उन्हें अस्पताल में भरती किया गया है ।
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गये। मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हो गये। @Bhaumendra pic.twitter.com/qqcYnftCq4
— Naya Look News (@NayaLook) April 21, 2022
पेरिसवानी क्षेत्र में यह मुठभेड हुई । इस घटना के एक दिन पूर्व बांदीपोरा में नाकाबंदी के समय उमर अजाज नाम के एक आतंकवादी को हिरासत में लिया गया । उसके पास से एक पिस्तौल और एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया है ।