अब सहनशक्ति का अन्त हो रहा है ! – केन्द्रीय मन्त्री गिरिराज सिंह
हिन्दुओं की धार्मिक शोभा यात्राओं पर आक्रमणों का प्रकरण !
कटिहार (बिहार) – “श्रीराम नवमी की शोभा यात्राओं पर हुए आक्रमण, ‘गंगा-जमुना तहजीब’ (मुगलों के समय यमुना और गंगा नदी के किनारे मुसलमानों की बस्ती बढने पर, हिन्दू और मुसलमानों की एक स्वतंत्र संस्कृति का उदय हुआ । उसे ‘गंगा-जमुना तहजीब’ कहते हैं) का दावा करनेवालों को तमाचा है । स्वतंत्रता के पश्चात, देश में भारी मात्रा में नई मस्जिदों का निर्माण हुआ । उसका किसी ने भी विरोध नहीं किया । मुसलमानों की जनसंख्या अनेक गुना बढी । उसी समय पाकिस्तान में हिन्दुओं के मन्दिर उद्ध्वस्त किए गए । अब वहां के हिन्दुओं का नामोनिशान मिटने के मार्ग पर है । इस कारण सहनशक्ति का अन्त हो रहा है ।” ऐसा कथन केन्द्रीय मन्त्री गिरिराज सिंह ने किया है । श्रीराम नवमी और हनुमान जयंती के निमित्त निकाली शोभा यात्राओं पर हुए आक्रमण के विषय में वे बोल रहे थे ।
Union minister Giriraj Singh has alleged that the recent attacks on #RamNavami processions at a number of places across the country flew in the face of the "claims of Ganga Jamuni Tehzeeb" (composite culture of India).https://t.co/6spBe5FG1F
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) April 19, 2022
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, “क्या अब श्रीराम नवमी की शोभा यात्राएं पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान में निकाले ? ऐसे आक्रमण अन्य किसी धर्म पर हुए होते तो, राहुल गांधी जैसे नेता रास्ते पर उतर गए होते ।”