रूस हम पर कभी भी अणुबम गिरा सकता है ! – यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष जेलेंस्की का दावा
कीव (यूक्रेन) – ‘‘रूस के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन द्वारा अणुबम का प्रयोग करने की संभावना से विश्व को अब तैयार रहना चाहिए’’, ऐसा आवाहन यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष व्लोदिमिर जेलेंस्की ने किया है । उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि पुतिन रसायनिक शस्त्रों का भी प्रयोग कर सकते हैं ।
Zelensky says the whole WORLD should be worried about Putin using a tactical nuclear weapon https://t.co/5AIwa1OyXL
— Daily Mail Online (@MailOnline) April 15, 2022
यूक्रेन की सीमा के निकट अणुशस्त्रों से धावा बोलनेवाले हवाई जहाज दिखाई दिए !
रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के ५५ वें दिन यूक्रेन की सीमा पर रूस के अणुशस्त्रों से हमला कर सके, ऐसे ४ लडाकू हवाई जहाज दिखाई दिए हैं । ब्रिटेन के गुप्तचरों ने संभावना व्यक्त की है कि ‘‘रूस यूक्रेन पर कभी भी अणुबम गिरा सकता है ।’’
Four Russian nuclear 'Bear' planes spotted in striking distance of Ukrainehttps://t.co/bLZ4c6oBN1 pic.twitter.com/Ki1aWQVD51
— Daily Star (@dailystar) April 18, 2022
अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष की यूक्रेन यात्रा रद !
अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष जो बाइडेन यूक्रेन की यात्रा पर जानेवाले थे; परंतु उनकी यह यात्रा रद कर दी गई है ।
US President #JoeBiden is not planning to visit Kyiv, despite #Ukraine's Volodymyr Zelensky urging him to demonstrate US support https://t.co/D030Q1TJ6T
— Hindustan Times (@htTweets) April 19, 2022
यूक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष जेलेंस्की ने जो बाइडेन को आवाहन किया था कि वे यूक्रेन की राजधानी कीव आकर रूस के विरुद्ध की लडाई में यूक्रेन का समर्थन करें ।’ इसीलिए बाइडेन वहां जाने वाले थे । यात्रा रद्द करने के संदर्भ में ऐसा प्रश्न उठ रहा है कि ‘‘क्या यह यात्रा रूस द्वारा अणुबम गिराने की संभावना के कारण रद्द हो गई है ?’’