मेरी गलतियों से देश आर्थिक संकट में है ! – गोटाबाया राजपक्षे, राष्ट्रपति, श्रीलंका

श्रीलंका के राष्ट्रपति को अंतत: पश्चाताप !

कोलंबो (श्रीलंका) – श्रीलंका के राष्ट्र्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कैबिनेट में स्वीकार किया है कि देश की दयनीय अवस्था के लिए अंतत: वही जिम्मेदार हैं । उन्होंने कहा, ‘‘मेरे द्वारा लिए गए गलत निर्णयों के कारण देश आर्थिक संकट का सामना कर रहा है ।’’ उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयत्न करेंगे । राजपक्षे ने अपनी नई कैबिनेट की स्थापना की है ।

गोटाबाया राजपक्षे ने आगे कहा, ‘‘वर्ष २०२० में रासायनिक उर्वरकों के उपयोग पर प्रतिबंध के लिए मुझे खेद है । इस निर्णय के कारण देश का अनाज उत्पादन बहुत कम हो गया । इसकारण नागरिकों द्वारा आंदोलन किए गए । मेरा निर्णय गलत था । अब इसमें सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ।’’