बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता का मृतदेह पेड पर लटका हुआ पाया गया !
तृणमूल कांग्रेस द्वारा हत्या किए जाने का भाजपा का आरोप
बीरभूम (बंगाल) – यहां एक भाजपा कार्यकर्ता का मृतदेह पेड पर लटका हुआ पाया गया । इस कार्यकर्ता की हत्या किए जाने का तथा वह तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए जाने का आरोप भाजपा द्वारा लगाया गया है ।
West Bengal: BJP worker’s body found hanging from a tree in Birbhum, political situation tense as family, party alleges murderhttps://t.co/fdMuhlUXHC
— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 19, 2022
कुछ गांववालों ने कहा कि, ‘ इस कार्यकर्ता की हत्या कर उसका मृतदेह पेड पर लटकाया गया ।’ इस कार्यकर्ता का नाम पूर्णचंद्र नाग है। वह मजदूरी का काम करता है । उस ने भाजपा की सदस्यता ली थी । परंतु वह क्रियाशील कार्यकर्ता नहीं था ।
संपादकीय भूमिका
बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की पिछले कुछ वर्षों से निरंतर ह्त्याएं हो रही है, ऐसी स्थिती में केंद्र सरकार वहां राष्ट्रपति शासन क्यों नही लगाती ?