पाक द्वारा अफगानिस्तानस्थित आतंकवादियों पर किए गए हवाई आक्रमण में ३० लोगों की मौत
पाक की सेना पर आतंकवादी आक्रमण होने के कारण पाक द्वारा प्रत्युत्तर
पाक उस की सेना पर आक्रमण करनेवाले आतंकवादियों पर दूसरे देश में जाकर कार्रवाई कर सकता है, तो पाक के आतंकवादी जब भारत में कार्रवाई करते हैं, तब भारत पाक में जाकर निरंतर ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं कर सकता ? – संपादक
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक के हवाई दल ने अफगानिस्तान के खोसत प्रांत सपुरा जिला, तथा कुनार प्रांत पर किए गए आक्रमण में ३० लोगों की मौत हुई है। उस में महिला तथा बच्चे भी अंतर्भूत थे।
Pakistan airstrikes in Afghanistan's Khost, Kunar provinces, at least 30 killed #news #dailyhunt https://t.co/0HFe21Vgz1
— Dailyhunt (@DailyhuntApp) April 16, 2022
आतंकवाद को समाप्त करने हेतु यह कार्रवाई किए जाने का दावा पाक ने किया है। पाक हवाईदल के २६ जहाजों द्वारा यह आक्रमण किया गया। कुछ दिन पूर्व आतंकवादियों ने पाक के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में पाक सेना पर किए आक्रमण में ७ सैनिक मारे गए थे । एक दूसरे आक्रमण में एक सैनिक की मृत्यु हुई थी। इसलिए पाक ने यह कार्रवाई की ।