मोरबी (गुजरात) में श्री हनुमानजी की १०८ फीट उंची मूर्ति का प्रधानमंत्री मोदीजी के हाथों अनावरण
देश के चारों दिशाओं में श्री हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करेंगे !
मोरबी (गुजरात) – यहां हनुमान जयंती के दिन श्री हनुमानजी की १०८ फीट उंची मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री मोदीजी के हाथों ऑनलाईन पद्धति से किया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री हनुमान से संबंधित चार धाम परियोजना के अंतर्गत, श्री हनुमानजी की मूर्ति देश के चारों दिशाओं में स्थापित की जानेवाली है। यह इनमें से दूसरी मूर्ति है, जो पश्चिम दिशा में है । मोरबी स्थित केशवानंद आश्रम में इस मूर्ति की प्रतिष्ठापना की गई। इस श्रृंखला की पहली मूर्ति उत्तर दिशा में शिमला में २०१० में स्थापित की गई है। तीसरी मूर्ति का काम आरंभहै। यह तीसरी मूर्ति दक्षिण में रामेश्वरम् में स्थापित की जानेवाली है।
Inaugurating a 108 feet statue of Hanuman ji in Morbi, Gujarat. https://t.co/6M0VOXXPmk
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2022