(कहते हैं) ‘यदि हमारे रास्ते में आए, तो हम नहीं छोडेंगे !’
मस्जिदों में ध्वनिक्षेपक लगाने के विरोध में मनसे व अन्य लोगों द्वारा चलाए जा रहे अभियान का प्रकरण !
जिहादी संगठन, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने दी धमकी !
|
ठाणे – “मुंब्रा में कुछ लोग वातावरण बिगाड कर रहे हैं । ‘छेडोगे तो छोडेंगे नहीं’ यह हमारा नारा है । देश में मुसलमानों को प्रताडित किया जा रहा है । हमारे मार्ग में यदि कोई आएगा तो उसे हम छोडेंगे नहीं, यह हमारा नारा है ।”
छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं” : लाउडस्पीकर हटाने के राज ठाकरे के ‘अल्टीमेटम’ पर PFI ने दी चेतावनीhttps://t.co/TDe9oziu46
— NDTV India (@ndtvindia) April 15, 2022
मुंब्रा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की अध्यक्ष माटी शेखानी ने मनसे को चेतावनी दी है, कि, यदि किसी ने एक भी ध्वनि क्षेपक को छुआ, तो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया सबसे आगे होगा । इस संबंध में पीएफआई की ओर से एक वक्तव्य भी प्रकाशित किया गया है ।