भोपाल में मुसलमान बहुल भाग से जानेवाली हनुमान जयंती की शोभायात्रा की अनुमति को पुलिस ने नकारा !
१६ नियम लगाकर अन्य भाग में शोभायात्रा निकालने को अनुमति !
|
भोपाल (मध्य प्रदेश) – यहा के खेडापती हनुमान मन्दिर से जुना भोपाल, इस मार्ग से हनुमान जयंती के दिवस शोभायात्रा निकालने की मांग को पुलिस ने सुरक्षा का कारण देकर मना किया । पुलिस ने कहा कि, “ये शोभायात्रा शहर के अन्य भाग में भी निकाल सकते हैं, मात्र इस भाग में अनुमति नहीं दे सकते हैं ।” इसके पश्चात, अन्य मार्ग से शोभायात्रा निकालने का निश्चित हुआ, परन्तु इस समय भी प्रशासन ने १६ नियम लगाकर उसे अनुमति दी । कुछ मौलवियों ने ‘इस भाग से धार्मिक यात्रा निकालना धोखा दायक हो सकता है’, ऐसा बताने पर प्रशासन द्वारा यह निर्णय लेने का कारण बताया जा रहा है । इस राज्य के खरगोन में श्रीराम नवमी के दिवस हुए हिंसाचार पर प्रशासन ने हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर १६ नियम लगाए ।
Madhya Pradesh: After Muslim clerics object, Police cancel permission for Hanuman Jayanti procession in old city of Bhopal https://t.co/94PTC24HgQ
— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 16, 2022
इसमें शोभायात्रा में कोई भी आक्रामक घोषणा न करें, आक्रामक भित्तीपत्रक न लगाए, डिजे पर (बडी संगीत यन्त्रणा) कौन से गीत लगाए जाएंगे इसकी सूची देना, त्रिशूल एवं गदा के अतिरिक्त कोई भी अन्य शस्त्र का प्रयोग न करना, बिडी, सिगरेट आदि अमली पदार्थों का उपयोग न किया जाए, शोभायात्रा में कोई भी अनुचित घटना हुई, तो उसे आयोजक उत्तरदायी होंगे, ऐसा स्पष्ट किया ।