पी.एफ.आइ. ‘सिमी’ का दूसरा रूप है, अन्वेषण तंत्र का विवरण !
केंद्र सरकार ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ प्रतिबंधित करने की तैयारी में !
एक आतंकवादी संगठन प्रतिबंधित करने से, वही आतंकवादी अन्य नाम से संगठन का आरंभ कर आतंकवादी गतिविधियां जारी रखते हैं ! इसलिए सरकार को आतंकवादी संगठनों के साथ आतंकवादियों को भी नष्ट करना आवश्यक है ! – संपादक
नई देहली – केंद्र सरकार शीघ्र ही पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पी.एफ.आइ.) नामक जिहादी संगठन को प्रतिबंधित करेगी । कहा जाता है कि इस संदर्भ की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो गई है । श्रीरामनवमी की शोभायात्राओं पर कुछ स्थानों पर हुए आक्रमणों के पीछे यही संगठन होने के प्रमाण मिले हैं । इस पृष्ठभूमि पर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की गई है । पी.एफ.आइ. पर इससे पूर्व ही कुछ राज्यों में प्रतिबंध है । पी.एफ.आइ. की स्थापना वर्ष २००६ में की गई है ।
#PFIBan | India set to ban Popular Front of India; MHA notification to be issued next week: Sources https://t.co/SOeFH44Ok7
— Republic (@republic) April 15, 2022
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास पी.एफ.आइ. प्रतिबंधित करने के लिए पर्याप्त प्रमाण हैं । इससे पूर्व ही देश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अप्रैल २०२१ में सर्वाेच्च न्यायालय में कहा था, ‘‘केंद्र सरकार पी.एफ.आइ. पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया के लिए कठोर परिश्रम कर रही है ।’ सत्ताधिकार संचालनालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण तंत्र (एन.आइ.ए.) द्वारा पी.एफ.आइ. पर प्रतिबंध लगाने की अनुशंसा करनेवाला विवरण गृह मंत्रालय में प्रस्तुत किया है । उसमें कहा है कि पी.एफ.आइ. संगठन, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘सिमी’ का दूसरा रूप है । ‘सिमी’ पर वर्ष २००१ में प्रतिबंध लगाया गया है ।