‘यदि भारत को छेडा, तो छोडेंगे नहीं’, यह संदेश चीन को पहुंचा है !
राजनाथ सिंह द्वारा चीन को अमेरिका से सीधी चेतावनी !
‘भारत को छेडने का विचार भी कोई मन में न लाए ’, ऐसी छवि भारत को निर्माण करनी चाहिए ! पाक जिहादी आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में हिन्दुओं को एवं रक्षादलों को लक्ष्य बना रहा है, उसका स्थायी बंदोबस्त करने की भी आवश्यकता है ! – संपादक
सैनफ्रान्सिस्को (अमेरिका) – अमेरिका में स्थायी हो गए भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत के संरक्षणमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत बलशाली देश हुआ है । वर्तमान में विश्व की ३ बडी अर्थव्यवस्थाओं में भारत का समावेश किया जाता है । इसलिए ‘यदि भारत को छेडा, तो छोडेंगे नहीं’, यह संदेश चीन को पहुंच गया है ।
#RajnathSingh says #India won't spare anyone if it's harmed @rajnathsingh https://t.co/8S0ORHTNeD
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) April 15, 2022
रूस और युक्रेन के मध्य हो रहे युद्ध की पृष्ठभूमि पर अमेरिका द्वारा भारत पर दबाव डालने का प्रयास उजागर हुआ था । इस संदर्भ में अमेरिका का नाम लिए बिना राजनाथ सिंह ने कहा,‘‘भारत के संबंध एक देश से अच्छे हैं, इसका अर्थ यह नहीं की अन्य देशों से संबंध बिगड जाएं । आंतरराष्ट्रीय स्तर पर संबंध संजोते समय दोनों देश लाभान्वित हों, इस नीति पर भारत हमेशा विश्वास रखता है ।’’