अन्वेषण में यह जानकारी प्राप्त हुई है, कि खंभात (गुजरात) में श्री रामनवमी की शोभायात्रा पर आक्रमण करने के लिए, विदेश में षड्यंत्र रचा गया था !
|
|
कर्णावती (गुजरात) – राज्य के आनंद जिले के खंबात के मुसलमान बहुल क्षेत्र में, श्री राम नवमी के दिन शोभायात्रा पर आक्रमण किया गया । घटना के अन्वेषण में पता चला है, कि इसका षड्यंत्र विदेश में रचा गया था । पुलिस को इस संबंध में साक्ष्य प्राप्त हुए हैं । हिंसा में एक हिन्दू की मृत्यु हो गई । इस प्रकरण में अब तक ९ लोगों को बंदी बनाया जा चुका है ।
खंभात हिंसा का किस्सा : सामने आए तीन स्थानीय मौलवियों के नाम, रची थी रामनवमी के जुलूस पर पथराव की साजिश; बाहर से बुलाए गए थे दंगाई, तीनों मौलवियों सहित अब तक 9 हिरासत में#Gujarat https://t.co/k29HYYvPLW
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) April 13, 2022
आनंद जिले के पुलिस अधीक्षक अजीत राजिया ने कहा,
१. हिंसा को प्रायोजित करने के लिए बाहर से लोगों को बुलाया गया था । श्री राम नवमी की शोभायात्रा से एक दिन पूर्व आक्रमण की पूरी तैयारी कर ली गई थी । आक्रमणकारियों को पत्थर और घातक वस्तुओं की आपूर्ति की गई थी ।
२. वास्तविक हिंसा भडकने के उपरांत, दंगाइयों ने अन्यों को भी पत्थर फेंकने और आग लगाने के लिए उकसाया ।
३. इस आक्रमण के लिए बहुत बडी राशि उपलब्ध कराई गई थी । षड्यंत्र विदेश में रचा गया था ।
४. पुलिस के संज्ञान में मौलवी मुस्तकीम, उसके दो साथी मतीन और मोहसिन, साथ ही रज्जाक अयूब, हुसैन हशमशा दीवान के लूटपाट-अग्निकांड के प्रकरण में सम्मिलित होने के साक्ष्य संज्ञान में आए हैं ।
५. जब शोभायात्रा मस्जिद के पास से निकले, तब आरोपियों को पथराव और आग लगाने का निर्देश दिया गया था । अन्वेषण में यह भी पता चला, कि उन्हीं निर्देशों के अनुसार दंगाइयों ने कृति की थी ।
६. “भले ही आप रंगेहाथ पकडे जाएं, हम आपके साथ खडे रहेंगे ।” आक्रमणकारियों को कानूनी सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया गया था ।
७. आरोपियों के दूरभाष यंत्रों से प्राप्त जानकारी से पता चला कि, आक्रमण पूर्व नियोजित था । हिन्दू समुदाय को सबक सिखाने के लिए, आक्रमण की योजना बनाई गई थी !