रूस युक्रेन पर अणुबम गिराने की संभावना !
अमेरिका के गुप्तचर संस्था के प्रमुख का दावा !
मॉस्को (रूस) – रूस और युक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध को ५० से अधिक दिन बीत गए, फिर भी रूस युक्रेन को हरा न सका । इस पृष्ठभूमि पर रूस युक्रेन पर अणुबम गिरा सकता है, ऐसी संभावना बताई जा रही है । अमेरिका की गुप्तचर संस्था सीआइए के प्रमुख विल्यम बर्न्स ने यह संभावना विशद की है । उन्होंने कहा, ‘‘रूस की सेना को अनेक स्थानों से शक्तिशाली प्रत्युत्तर मिल रहा है । इसलिए रूस के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन निराश हो गए हैं । इसलिए रूस द्वारा अणुबम का प्रयोग किया जा सकता है ।
यूक्रेन को दुनिया के नक्शे से मिटाने के लिए रूस करेगा परमाणु हमला, मास्को के पास हिरोशिमा से कम क्षमता वाले बम #UkraineRussiaWar #nuclearwar #CIAChief #VladimirPutin https://t.co/VevoM3MbFt
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) April 15, 2022