पुर्तगालियों द्वारा नष्ट किए गोवा के हिन्दू मंदिरों को ढूंढने की प्रक्रिया प्रारंभ
|
पणजी (वार्ता.) – अभिलेखागार और पुरातत्व निदेशालय ने पुर्तगालियों द्वारा गोवा के उनके क्रूर सत्ताकाल में नष्ट किए हिन्दुओं के मंदिरों को खोजने की प्रक्रिया प्रारंभ की है । राज्य सरकार ने निदेशालय को पुरातत्व स्थलों की सूची तैयार करने को कहा है ।
Goa begins work on restoring temples destroyed by Portuguese: CM https://t.co/6UbO4vP1D6
— HinduPost (@hindupost) April 8, 2022
मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने राज्य के बजट के समय पुर्तगालियों द्वारा नष्ट किए मंदिरों का जीर्णोद्धार करने की घोषणा की थी । अभिलेखागार और पुरातत्व निदेशालय के पास महत्वपूर्ण पुरातन स्थानों की विस्तृत सूची है, साथ ही निदेशालय ने सभी स्थलों के सर्वेक्षण के काम को भी हाथ में लिया है । राज्य में ५० स्थान पुरातत्वीय महत्व के हैं, साथ ही यह स्थान अभिलेखागार और पुरातत्व निदेशालय ने अधिसूचित किया है । पुरातन महत्व वाले २१ स्थानों को भारतीय पुरातत्व निदेशालय ने अधिसूचित किया है, साथ ही अनेक ऐतिहासिक महत्व के स्थल बिखरे हुए हैं । नष्ट किए स्थलों की सूची निदेशालय के पास वर्तमान में नहीं है । यह तैयार की जाएगी ।