भारत में इस वर्ष ९९ प्रतिशत वर्षा होगी ! – भारतीय मौसम सूचक विभाग का अनुमान
गुजरात और राजस्थान राज्यों में अल्प वर्षा की संभावना
नई देहली – ‘स्कायमेट’ नामक मौसम सूचक अनुमान बतानेवाली निजी कंपनी के पश्चात अब भारतीय मौसम सूचक विभाग ने भी इस वर्ष संपूर्ण देश में मोनसून के लिए अत्यधिक पोषक वातावरण होने की घोषणा की है । भारतीय मौसम सूचक विभाग के अनुमान अनुसार इस वर्ष जून से सितंबर की समयावधि में ९९ प्रतिशत वर्षा होगी । इसमें ५ प्रतिशत अल्प-अधिक वर्षा होने की संभावना भी मानी गई है । संक्षेप में, संपूर्ण देश में ९६ से १०४ प्रतिशत वर्षा होने की संभावना है । संपूर्ण देश के ७०३ जिलों का अध्ययन कर भारतीय मौसम सूचक विभाग ने यह अनुमान बताया । उन्होंने आगे कहा, ‘गुजरात एवं राजस्थान को छोडकर देश के सर्व क्षेत्रों में अच्छी वर्षा होगी ।’
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून ऋतु वर्षा के लिए दीर्घावधि पूर्वानुमान जारी किया है । विवरण के लिए https://t.co/QgwxJY022U पर जाएं। @moesgoi @PIB_India @PIBHindi @ndmaindia @DDNewslive @NDRFHQ @airdelhi pic.twitter.com/biTZG6XtaI
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 14, 2022
मराठवाडा एवं विदर्भ को भी दिलासा !
इस वर्ष महाराष्ट्र में भी अच्छी वर्षा होगी । मराठवाडा, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना बताई गई है । मौसम सूचक विभाग ने आगे बताया कि ‘‘प्रतिवर्ष की भांति कोंकण एवं पश्चिम महाराष्ट्र में औसत से अधिक वर्षा होगी’’ ।