‘हिंदू मुसलमान बहुल क्षेत्र में जाने के कारण श्रीरानवमी की शोभायात्राओं पर हुए आक्रमण हेतु हिंदू ही उत्तरदायी !’
ढोंगी धर्मनिरपेक्षतावादियों का युक्तिवाद
|
नई देहली – श्रीरामनवमी के दिन देश में कई स्थानों पर मुसलमान बहुल क्षेत्रों से शोभायात्राओं पर आक्रमण किया गया था । इस विषय में स्वयं को धर्मनिरपेक्ष बोलनेवाले, हिंदूओं को ही दोषी मानकर ‘हिंदू मुसलमानबहुल क्षेत्रों में शोभायात्रा लेकर जाते ही क्यों हैं ?’, ऐसे प्रश्न कर रहे हैं ।
‘Attack on Hindus is their own fault, they should not exist in Muslim areas’: This is how Liberals justify violence (writes @mitraphoenix)https://t.co/5wzZCeRsRi
— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 11, 2022
करौली (राजस्थान) में हुई घटनापर पुलिस का कहना है कि, मुसलमान बहुल क्षेत्र में भडकाने वाला गाना बजाने से हिंसा हुई।