तलवार लेकर हिंदुओं की तरफ भागनेवाले युवक को रोकने पर, एक अन्य युवक ने मुझपर गोली चलाई !- घायल पुलिस अधिक्षक

  • पिछले ७४ वर्षों से सभी पक्ष के शासनकर्ताओं द्वारा धर्मांधों की चापलुसी करने के कारण आज वे सिरपर बैठ गए हैं । वे पुलिस अधिकारियों से भी नहीं डरते, यह देश हेतु लज्जास्पद है ! – संपादक

  • आक्रमणकारी धर्मांधों के घरोंपर बुलडोझर चलाने पर हो-हल्ला मचानेवाले धर्मनिरपेक्षवादी, पुरो(अध)गामियों से लेकर आंतरराष्ट्रीय प्रसारमाध्यम अब धर्मांधों के इस कृत्यपर चुप क्यों है ? – संपादक
पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ चौधरी

खरगोन (मध्यप्रदेश) – रामनवमी के दिन धर्मांधों ने हिंदुओं द्वारा निकाली गई शोभायात्रा पर आक्रमण किया था । हिंदुओं ने उस का प्रत्युत्तर दिया । परिस्थिती नियंत्रण में लाने हेतु पुलिस ने आंसू गैस के गोले फोडे । इस झपटाझपटी में वहां उपस्थित पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ चौधरी घायल हुए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पडा । इस संदर्भ में प्रसारमाध्यमों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘दंगों के दौरान एक युवक को हाथ में तलवार लेकर हिंदुओं की तरफ भागते हुए मैंने देखा । उसे रोकने के प्रयास में उससे तलवार छिनते समय मेरे हाथ में लग गई । इतने में उस की सहायता करने हेतु आए अन्य किसी ने मुझपर गोली चलाई । गोली मेरे पैर में लगी।’

रामनवमी पर शहर के तालाब चौक, शीतलामाता मंदीर तथा सराफ बजार परिसर में दंगों की घटनाएं हुई थीं । उस समय कुछ घरों में आग भी लगाई गई । आक्रमणकारी धर्मांधों ने अतिक्रमण कर घर बनाने के कारण प्रशासन ने उन के घरों पर बुलडोझर चलाकर उन्हें गिरा दिया ।