होली में होनेवाले अनाचारों पर रोक लगाने हेतु प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
दिल्ली – आजकल होली को विकृत रूप प्राप्त हो गया है । इसे रोकने के उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा दिल्ली में श्री. मेजर जनरल वी एल वोहरा, साउथ जोन एस.डी. एम. सी के चेयरमैन श्री. सुभाष भडाना एवं संतोषी माता मंदिर के न्यासी श्री. राबिन सिंह चौहान को होली का ज्ञापन दिया गया । श्री. भडाना ने स्वयं के कार्यालय में त्योहारों के समय प्रवचन लेने की मांग की ।