‘सनातन संस्था सेवा’ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में हिन्दू जनजागृति समिति का सम्मान !

     वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – ‘सनातन संस्था सेवा’ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में हिन्दू जनजागृति समिति के वाराणसी के समिति सेवक श्री. राजन केशरी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाकर सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में श्री. राजन केशरी ने उपस्थित लोगों को उस गांव में हो रहे धर्मांतरण को लेकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में बताते हुए कहा कि ‘‘वर्ष १९९० में साढे चार लाख कश्मीरी हिन्दुओं को अपनी सारी संपत्ति छोडकर कश्मीर से बाहर जाने हेतु बाध्य किया गया । उस समय उन्होंने अपने धर्म को नहीं छोडा और आज ३२ वर्ष हो गए, वे शरणार्थी के रूप में अपना जीवन टेंट में बिता रहे हैं । इस गंभीर स्थिति को हम वर्ष २००५ से पूरे भारत में फॅक्ट प्रदर्शनी का आयोजन कर लोगों में जागृति करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका लाभ लाखों लोगों ने लिया है ।

क्षणिका : विषय सुनने पर संगठन के संस्थापक और कार्यकर्ताओं ने अभिवादन कर अपने गांव में धर्मशिक्षा वर्ग का आयोजन करने का मानस व्यक्त किया ।