तिथि लिखते समय पक्ष का उल्लेख टालना योग्य है
वर्तमान में तिथि लिखते समय हम चैत्र शु.प. १ (चैत्र शुक्ल पक्ष १) ऐसे लिखते हैं । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ‘पक्ष’ इस अर्थ से लिखा जानेवाला ‘प.’ शब्द अनावश्यक है । प्रचलित लेखन में भी तिथि लिखते समय इसका उल्लेख नहीं किया जाता । दूसरे यह कि, चैत्र शु.प. १ शब्दप्रयोग में चैत्र मास हैे; परंतु तिथि में हम मास इस अर्थ से मा. ऐसा चैत्र के आगे नहीं लिखते । जिस प्रकार हम मास (महिना) कालवाचक शब्द तिथि में लिखते समय टालते हैं, उसी प्रकार पक्ष कालवाचक शब्द भी लिखते समय टाल सकते हैं । अत: पिछले कुछ महिनों से हम तिथि चैत्र शु. १ ऐसे लिखते हैं ।
– सुश्री (कुमारी) सुप्रिया शरद नवरंगे, सनातन आश्रम, रामनाथी, गोवा. (९.३.२०२२)