उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार से उत्तर मांगा !
पिछले ५० वर्षों से पाक की जेल में बंद युद्धबंदी मेजर की मुक्ति का मामला
पिछले ५० वर्षों से इस विषय में कुछ भी न करने वाली सभी पार्टियों की सरकार के लिए यह लज्जास्पद ! – संपादक
नई दिल्ली – वर्ष १९७१ के युद्ध में पाक द्वारा बंदी बनाए गए मेजर कंवलजीत सिंह की मुक्ति के लिए उनकी पत्नी की ओर से उच्चतम न्यायायल में याचिका प्रविष्ट की गई है । इस पर न्यायालय ने केंद्र सरकार से उत्तर मांगा है । न्यायालय ने इस समय कहा कि, यह एक महत्व का मामला है ।
Supreme Court Seeks Centre's Response On Plea To Repatriate Indian Army Officers Detained By Pakistan As Prisoners Of War Since 1971 @Shrutikakk https://t.co/D8Wx8fFQ3m
— Live Law (@LiveLawIndia) April 13, 2022