तिरुपती बालाजी मंदीर में अफरातफरी के कारण ३ श्रद्धालू घायल !
तिरुपती (आंध्रप्रदेश) – यहां के व्यंकटेश्वर मंदीर में १२ अप्रैल को दोपहर में दर्शन हेतु आए श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई । उस में ३ श्रद्धालू घायल हुए । उन्हें उपचार हेतु समीप के सरकारी अस्पताल में भरती किया गया । दो दिन पश्चात बिनामूल्य दर्शन के लिए टोकन प्राप्त करने हेतु कक्ष स्थापित किया गया था । वहां श्रद्धालुओं की भीड के कारण यह घटना घटी । सुरक्षाकर्मियों द्वारा समय पर स्थितीपर नियंत्रण पाने के कारण बडी दुर्घटना टली ।
stampede in Balaji Temple : मोफत दर्शन टोकनसाठी भाविकांची धावाधाव, चेंगराचेंगरीमध्ये तीन जण जखमी#BalajiTemple #Stampede #TirumalaTemple #AndraPradesh #Tirupati#TirupatiBalajiMandirhttps://t.co/0nY36Z7M1s
— Timesnowmarathi (@timesnowmarathi) April 12, 2022