बंगाल में १४ वर्षीय नाबालिग लडकी की सामूहिक बलात्कार के बाद मृत्यु
|
कोलकाता (बंगाल) – बंगाल राज्य के नदिया में एक १४ वर्षीय लडकी का सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसकी मृत्यु हो गई है । लडकी के परिवार द्वारा इसके लिए तृणमूल कॉग्रेस के पंचायत सदस्य ब्रज गोपाल गोला के २१ वर्षीय लडके पर आरोप करने के बाद उसे हिरासत में लिया गया है । आरोपी और उसके मित्रों ने लडकी का सामूहिक बलात्कार किया, ऐसा परिवार के सदस्यों का कहना है । तृणमूल कॉंग्रेस की अध्यक्षा और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने इस मामले पर शंका उपस्थित की है । उन्होंने कहा कि, जिस लडकी का बलात्कार हुआ था, वह गर्भवती थी क्या या यह प्रेम का मामला था या वह बीमार थी, यह आपको कैसे पता ? यदि दोनों प्रेम संबंध में थे, तो हम उन्हें कैसे रोक सकते हैं ? यह उत्तरप्रदेश नहीं है कि, मै लवजिहाद के नाम पर ऐसा करुंगी । (अत्यंत असंवेदनशील ममता बैनर्जी का जनताद्रोही विधान ! राजनीति करने की अपेक्षा लडकी को न्याय मिलना चाहिए ! बलात्कार से संबंधित ऐसी मानसिकता रखने वाली बैनर्जी के राज्य में पीडित परिवार को न्याय मिलेगा, इसकी तनिक भी संभावना नहीं, यह सत्य है ! – संपादक)
१. ममता बैनर्जी ने इस विषय में अनेक प्रश्न उपस्थित किए । उन्होंने आगे कहा कि, इस लडकी की ५ अप्रैल २०२२ के दिन मृत्यु हुई और इस घटना के विषय में पुलिस को १० अप्रैल को बताया गया । ५ अप्रैल को उसकी मृत्यु हुई और शिकायत हुई, तो घटना के दिन उसके परिवार के लोग पुलिस के पास क्यों नहीं गए ? उन्होंने मृतदेह का अंतिम संस्कार किया । अब पुलिस को साक्ष्य कहां से मिलेंगे ? इस मामले में बाल आयोग बलात्कार और हत्या की जांच करेगा ।
२. ‘इस मामले की सी.बी.आई. जांच करवानी चाहिए’, ऐसी प्रार्थना लडकी के परिवार ने कोलकाता उच्च न्यायालय में की है । इसपर ममता बैनर्जी ने असहमति जताई । उन्होंने कहा कि, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, आसाम आदि राज्यों में होने वाली हत्याओं की जांच सी.बी.आई. करती है क्या ? आप (भाजपा) सी.बी.आई. और ई.डी.का प्रयोग कर कितनी साजिश रचते हैं, इसकी हमें परवाह नहीं । ऐसा न समझें कि हम दुर्बल हैं !
३. परिवार के सदस्यों ने बताया कि, उनकी लडकी ९ वीं कक्षा में पढती थी । ४ अप्रैल को वह एक जन्मदिन समारोह में सहभागी होने के लिए आरोपी के घर गई थी; परंतु वह जब वापस घर लौटी, तब उसकी स्थिति विकट थी । लडकी के शरीर से बडी मात्रा में रक्त बह रहा था । उसके पेट में तेज दर्द हो रहा था, उसे अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई । आरोपी और उसके मित्रोें ने लडकी का सामूहिक बलात्कार किया ।
४. इस घटना के ४ दिनों बाद लडकी के परिवार ने पुलिस थाने में आरोपी के विरोध में शिकायत की । परिवार का आरोप है कि, तृणमूल कॉंग्रेस के स्थानीय नेता के दबाव में पुलिस ने लडकी का मृत्यु प्रमाणपत्र न देकर उसका अंतिम संस्कार किया ।
५. ममता बैनर्जी के वक्तव्य पर भाजपा के विधायक सुवेंदु अधिकारी ने टिप्पणी की है । उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री चुनने के निर्णय का जनता को पुन: विचार करना चाहिए । यदि लडकी के परिवार को सी.बी.आई. जांच चाहिए, तो हम उनका साथ देंगे ।