‘हिन्दुओं के धर्मगुरुओं ने उन्हें मुसलमानों के नरसंहार के लिए भडकाया !’
श्रीरामनवमी के जुलूसों पर हुए आक्रमण का असदुद्दीन ओवैसी का आरोप !
इसे कहते हैं उलटा चोर कोतवाल को डांटे ! श्रीरामनवमी के जुलूसों पर मुसलमान बाहुल्य क्षेत्रों में आक्रमण कर हिन्दुओं को ही गुनहगार ठहराने के ओवैसी के प्रयासों पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा, यह उन्हें ध्यान में रखना चाहिए ! – संपादक
भाग्यनगर (तेलंगाना) – देश में कुछ स्थानों पर मुसलमानों के विरोध में द्वेषपूर्ण भाषण करने के लिए श्रीरामनवमी के जुलूस और रथयात्राओं का प्रयोग किया गया । हिन्दुओं के धर्मगुरुओं ने मुसलमानों के नरसंहार और उनके ऊपर अत्याचार करने का आवाहन किया ।
रामनवमी पर बवाल: हिंदूवादी संगठनों पर भड़के ओवैसी, कहा- धर्म गुरुओं ने मुस्लिमों के नरसंहार और दुष्कर्म के लिए उकसायाhttps://t.co/I1ynQdgpGl@asadowaisi
— Amar Ujala Haryana (@AU_HaryanaNews) April 11, 2022
इस कारण पुलिस की सहायता से हिन्दुत्व की बोली बोलने वाली भीड ने राजस्थान, गुजरात, झारखंड और मध्यप्रदेश का माहौल बिगाडा। ऐसा निरर्थक आरोप एम.आई.एम. के (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम के) अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश के कुछ राज्यों में श्रीरामनवमी के जुलूसों पर धर्मांधों द्वारा किए आक्रमण के विषय में किया ।