ऊना (हिमाचल प्रदेश) में कट्टरपंथियों द्वारा १५ वर्षीय लडकी की हत्या !
बलात्कार का विरोध करने का परिणाम!
लोगों को लगता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ऐसा प्रयत्न करे, जिससे ऐसे वासनांध कट्टरपंथियों को अदालत में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से मृत्युदंड दिलवाया जा सके ! – संपादक
ऊना (हिमाचल प्रदेश) – मोहम्मद आसिफ को यहां १५ वर्ष की लडकी पर बलात्कार करने के प्रयास एवं हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है । स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आसिफ को फांसी दी जाए ।
Himachal Pradesh: Newspaper hawker Asif Mohammad arrested after he slit throat of minor girl, police urge people not to give it ‘communal’ colourhttps://t.co/sWZ5mFl1y9
— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 9, 2022
आसिफ यहां अखबार डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम करता था । वह अखबार के पैसे लेने लड़की के घर गया । लडकी घर में अकेली है, यह देख उसने उसपर बलात्कार करने का प्रयास किया । फिर लडकी के विरोध करने पर आसिफ ने धारदार हथियार से उसका गला काटकर, उसकी हत्या कर दी ।