भविष्यवाणी : आज तक देखा-सुना नहीं होगा, भारत पर ऐसा बडा आघात होगा !
कर्नाटक स्थित कोडी मठ द्वारा नववर्ष के संदर्भ में भविष्यकथन
कोडी मठ (कर्नाटक) – नववर्ष में धार्मिक दंगे अशांति बढाएंगे । विश्व और अधिक भ्रमित होगा, ऐसा भविष्यकथन कोडी मठ द्वारा किया गया है । ‘नववर्ष कैसा होगा ?’, ‘फसल-पानी कैसे होंगे?’, इस संदर्भ में अनेक वर्षाें से कोडी मठ द्वारा भविष्यकथन किया जाता है । इस मठ के पीठाधीश श्री शिवानंद शिवयोगी राजेंद्र स्वामीजी भविष्यकथन करते हैं । इनकी भविष्यवाणी पर अनेक लोगों की अपार श्रद्धा है । ‘आजतक न कभी देखा और न ही कभी सुना होगा, ऐसा भारी आघात भारत पर होनेवाला है’, ऐसा इस वर्ष के भविष्यकथन में बताया गया । इसके साथ ही लोगों को सावधान भी किया है ।
कोडी मठ के भविष्यकथन में कहा है कि
१. राजनीतिक अशांति निर्माण होगी, अनेक स्थानों पर हाहाकार मचेगा, राजनीतिक पार्टिंयों में उथल-पुथल होगी, विश्व के सम्राट (देश के प्रमुख) भ्रमित होंगे ।
२. अशांति, धार्मिक दंगे, हत्याएं होंगी । विशेषरूप से बिजली से बहुत हानि होगी ।
३. आगजनी से भी अत्यधिक हानि होगी ।
४. पर्वतीय भाग मैदान होगा, मैदानी भाग पर्वतीय बनेगा, ऐसा वर्षाऋतु में हो सकता है ।
५. इस वर्ष भीषण वर्षा होगी । अनेक स्थानों में बाढ आएगी; साथ ही अनेक स्थानों में अकाल भी पडेगा ।
६. विश्व को वायु प्रदूषण से कष्ट होगा । भारत की राजधानी देहली सहित विश्व के अनेक देशों को वायु प्रदूषण से संबंधित अनेक समस्याओं का सामना करना पडेगा ।