देश के ७७५ में से १०२ जिलों में हिन्दू अल्पसंख्यक !
|
नई देहली – “जहां हिन्दू अल्पसंख्यक हैं, वहां राज्य सरकार उन्हें अल्पसंख्यक घोषित कर सकती है”, केंद्र ने उच्च न्यायालय बताया है । इस देश में जिलेवार जनसंख्या पर दृष्टि डालने से विदित होता है कि, देश के १०२ जिलों में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं । वर्तमान में, देश में ७७५ जिले हैं । यदि इन हिन्दुओं को अल्पसंख्यक घोषित कर दिया जाय, तो हिन्दुओं को अल्पसंख्यक होने के लाभ मिल सकते हैं ।