हिन्दू युवक से विवाह करने पर, युवक को मुसलमान युवती के परिवार ने पीटा !
युवक के घर से युवती का अपहरण !
सामान्यतः मुसलमान युवक जब हिन्दू महिलाओं से विवाह करते हैं तथा हिन्दू उसका विरोध करते हैं, तब मुसलमानों का तुष्टीकरण करने वाले धर्मनिरपेक्षतावादी अब क्यों नहीं बोलते ? – संपादक |
कर्णावती (गुजरात) – जब यहां एक हिन्दू व्यक्ति से एक मुसलमान युवती ने विवाह कर लिया, तब उसका अपहरण कर लिया गया । युवती के परिवार पर अपहरण का आरोप लगने के बाद प्रकरण में छह लोगों को बंदी बनाया गया है ।
हिन्दू युवक का नाम ललित खांडवी है । उसकी भेंट ४ वर्ष पूर्व सिमरन मुल्तानी नाम की युवती से हुई थी । दोनों का प्रेम होने के फलस्वरूप, वे गत वर्ष देहली भाग गए और आर्य समाज मंदिर में उन्होंने विवाह कर लिया ।
Gujarat: Muslim Family members kidnapped own daughter and thrashed her husband as they objected to the interfaith marriage, their daughter Simran Multani marrying a Hindu man Lalit Khandvi.https://t.co/zxQPRR86cu
— 𝐏𝐫𝐚𝐭𝐲𝐮𝐬𝐡 𝐒𝐚𝐲𝐚𝐧 𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐝𝐰𝐚𝐣 (@PratushSayan) April 10, 2022
३ मास पूर्व, जब वे कर्णावती लौटे, तो युवती के परिजन ललित खांडवी के घर आए । उन्होंने ललित खांडवी को मारा-पीटा । चाकू मारने का डर दिखाकर सिमरन को बलपूर्वक उठा ले गए । तदुपरांत, ललित खांडवी ने पुलिस में शिकायत प्रविष्ट कराई है ।