अब ‘कार्ड’ के बिना ही ए.टी.एम. से पैसे निकाल सकेंगे !
रिजर्व बैंक द्वारा महत्त्वपूर्ण घोषणा !
नई देहली – ‘डिजिटल’ ठगी (धोखा) रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा महत्त्वपूर्ण घोषणा की गई । इसके अंतर्गत रिजर्व बैंक ने सर्व बैंकों को ए.टी.एम. से कार्ड के बिना (कार्डलेस) पैसे निकालने की सुविधा आरंभ करने की अनुमति देने का निर्णय लिया । अबतक यह सुविधा देश की कुछ बैंको में ही उपलब्ध थी । यह सुविधा ग्राहकों को तभी मिल सकती है, जब वे संबंधित बैंक के ए.टी.एम. का उपयोग करेंगे । अब इस सेवा का विस्तार होने वाला है ।
Withdraw cash from any ATM without credit and debit card, only phone will be needed https://t.co/QoQHI29loO
— Tech News (@indtoktechnews) April 9, 2022
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है, ‘‘अब युपीआइ (पैसों की तत्काल लेन-देन होने के लिए उपयुक्त ऑनलाईन प्रणाली) का उपयोग कर सर्व बैंक एवं ‘ए.टी.एम. नेटवर्क’ पर कार्डलेस रोकड रकम (नकद रुपए) निकालने की सुविधा का प्रस्ताव है । कार्डलेस पैसे निकालने की सुविधा से ‘कार्ड स्किमिंग’ अर्थात कार्ड की तांत्रिक जानकारी एवं ‘पिन’ चोरी होने की पद्धति जैसी बातों को रोक दिया जाएगा । बिना कार्ड के ए.टी.एम. से पैसे निकालने के लिए चलभाष एप का उपयोग किया जाएगा । यह पूर्ण प्रणाली ‘ओटीपी’ की सहायता से काम करती है ।’’