अनेक हिन्दू व्यापारियों ने सम्पत्ति विक्रय कर की पलायन की तैयारी !
करौली (राजस्थान) में नववर्ष के दिवस, धर्मांधों द्वारा हिन्दुओं पर किए आक्रमण का परिणाम !
|
करौली (राजस्थान) – यहां, नववर्ष निमित्त हिन्दुओं द्वारा निकाली दुपहियां यात्रा (रैली) पर मुसलमान बहुल विभाग में आक्रमण होने पर हिंसाचार हुआ था । यहा अनेक हिन्दुओं की दुकानें जलाई गई थी । अब ये हिन्दू दुकानदारों ने उनकी दुकानों के सन्मुख, ‘यह संपत्ति विक्रय करना है’, ऐसे फलक लगाए हैं । धर्मान्धों के आक्रमण से ये हिन्दू दहशत में हैं । संपत्ति विक्रय कर पलायन के अलावा अन्य कोई पर्याय नहीं, ऐसा उनका कहना है ।
१. एक व्यापारी ने कहा कि, “इस अग्निकांड में हमारी बहुत हानि हुई है । हम पर ऋण भी है, यह भी संपत्ति विक्रय का कारण है । दहशत में हम जी नहीं सकते हैं । यह लोग (धर्मांध) भविष्य में हमारे साथ और दुष्टता से व्यवहार कर सकते हैं ।”
२. चंद्रशेखर गर्ग ने बताया कि, “हमारी ६० वर्ष पूर्व की दुकान है, तो भी हम वह विक्रय करने को तैयार हुए हैं । हमनें निरन्तर बन्धुभाव रखने का प्रयत्न किया, परन्तु हमें कहां ज्ञात था कि, वे (धर्मांध) इस प्रकार विश्वासघात करेंगे !”