पुरी के जगन्नाथ मंदिर में चूल्हा तोडने वाला आरोपी नियंत्रण में !
महाप्रसाद के व्यावसायीकरण पर क्रोध !
पुरी (ओडिशा) – यहां के सुप्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के रसोई घर से ४० चूल्हे तोडने के कारण पुलिस ने जे. महापात्रा नामक ३० वर्षीय युवक को नियंत्रण में ले लिया है । पुलिस ने बताया कि उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है । घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच के उपरांत महापात्रा की पहचान की गई और उनसे पूछताछ की गई ।
Temple Rosaghara Case –
The suspect identified in CCTV footage has just now been detained. Further interrogation is underway. @odisha_police @cmo_odisha @Puri_Official @MoSarkar5T pic.twitter.com/G0g3Vu34vb
— Puri Police (@SPPuri1) April 5, 2022
महापात्रा ने कहा, ‘‘मैं मंदिर के महाप्रसाद के व्यावसायीकरण से सहमत नहीं । भक्तों को प्रसाद नहीं मिलता और कुछ लोग इसका लाभ उठा रहे हैं ।’’