मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को श्रीरामनवमी एवं हनुमान जयंती मनाने का आदेश
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने किया आदेश का विरोध
|
भोपाल (मध्यप्रदेश) – मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को श्रीरामनवमी एवं हनुमान जयंती मनाने का लिखित आदेश पारित किया है । इस पर कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति दर्शाई। उन्होंने कहा, ‘इस प्रकार के आदेश से गलत प्रथा आरंभ होगी ।
Madhya Pradesh Congress MLA Arif Masood criticizes party’s decision to celebrate Ram Navami and Hanuman Jayanti, asks why Ramzan not included in celebrationshttps://t.co/iYhytuhTT5
— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 7, 2022
१. मसूद ने आगे कहा है कि राजनीतिक पार्टियों को इस प्रकार के लिखित आदेश देना उचित नहीं है । हम जिस विचारधारा के लिए काम करते हैं, उसमें सबको साथ लेकर अग्रसर होना होता है । ऐसे समय आपने केवल श्रीरामनवमी एवं हनुमान चालीसा का ही उल्लेख किया; परंतु आंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे और रमजान का नहीं ! ये तीनों बडे उत्सव हैं । अन्य और हममें अंतर है । अन्य पार्टियां केवल एक ही धर्म के विषय में बोलती हैं, परंतु हम सर्व धर्माें के विषय में बोलते हैं । ऐसे समय हमें केवल राजनीतिक सूत्रों (मसलों) पर ही बोलना चाहिए । धार्मिक त्योहार होते रहे हैं और होते रहेंगे, उनको कोई रोक नहीं सकता ।
२. राज्य के गृहमंत्री एवं भाजपा के नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मसूद पर टिप्पणी करते हुए कहा है, ‘एक समय इफ्तार पार्टियों का आयोजन करनेवाली पार्टी अब मंदिरों के चक्कर क्यों काट रही है ?’, यह बात मसूद को स्वीकार नहीं हुई ।