‘अल कायदा’ के प्रमुख अल जवाहिरी द्वारा हिजाब घटना में अंतर्भूत छात्रा मुसकान खान की प्रशंसा !
नई देहली – कर्नाटक के हिजाब प्रकरण में शिवमोग्गा के एक विद्यालय परिसर में मुसकान खान नाम की छात्रा ने हिजाब का विरोध करनेवाले छात्रों के सामने ‘अल्लाहू अकबर’ (‘अल्ला महान है’) की घोषणा की थी ।
Karnataka Hijab row Al Qaeda chief Zawahiri praises student Muskan Khan chanting Allahu Akbar VIDEO https://t.co/Ue4C4voY3J
— fullBag News (@ArjunSharma_djn) April 6, 2022
‘अल कायदा’ कट्टर जिहादी आतंकवादी संगठन के नेता अयमान अल जवाहिरी ने उसकी प्रशंसा की । वैध प्रसारमाध्यम ‘शबाब’ द्वारा प्रदर्शित एक वीडियो में अल जवाहिरी कहता है, ‘सामाजिक माध्यम पर मुसकान का वीडियो देखकर मैं प्रभावित हूं । अत: उसकी प्रशंसा में मैंने एक कविता लिखी है ।’ वह इस कविता का पठन करता हुआ दिख रहा है । अल कायदा द्वारा यह वीडियो ‘भारत की महान महिला’ शीर्षक के नीचे प्रसारित किया है ।
इस वीडियो में अल जवाहिरी ने भारतीय मुसलमानों को इस (हिजाब के) ‘अत्याचार’ के विरुद्ध भारतीय मुसलमानों से प्रतिक्रिया देने का आवाहन किया है ।