रमजान काल में मुसलमानबहुल क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति में कटौती न करें !
बिजली वितरण प्रतिष्ठानों को राजस्थान की कांग्रेस सरकार का आदेश
क्या आपने कभी कांग्रेस सरकार के हिन्दू त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति में कटौती न करने के विषय में सुना है ? – संपादक
जयपुर (राजस्थान) – राजस्थान के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रमजान के दौरान बिजली की आपूर्ति नहीं काटी जाएगी । इस संदर्भ में कांग्रेस सरकार की ओर से बिजली वितरण प्रतिष्ठानों को आदेश पारित कर दिए गए हैं । राज्य मंत्री जाहिदा खान ने इस संबंध में ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी को पत्र लिखा था । इसके उपरांत यह आदेश पारित किया गया । भाजपा ने इसकी आलोचना की है ।
Discom order on power supply during Ramzan stirs row in Rajasthan https://t.co/wgSM0lgWJP
— TOI India (@TOIIndiaNews) April 5, 2022