दमोह (मध्य प्रदेश) में धर्मांध ससुर ने बहु पर किया बलात्कार !
|
दमोह (मध्य प्रदेश) – यहां एक बहु ने उस पर ससुर रशीद खान द्वारा बलात्कार करने का आरोप लगाया है । इस प्रकरण में, ससुर के विरोध में परिवाद लेकर उसे बन्दी बनाया है । इस मामले में पति के विरुद्ध भी मामला दर्ज कर लिया गया है और यह अभी विचाराधीन है ।
इस महिला ने संवादाता को बताया है कि, “मेरा विवाह २०२० में हुआ था, तब से रशीद खान मेरी ओर वासना की दृष्टि से देखता था । इसी कारण, उससे स्वयं का बचाव करने का मैं प्रयत्न करती थी, परन्तु मैं बचाव नहीं कर सकी । जब पति घर पर नहीं रहते थे, तब वह मुझ पर बलात्कार करता था । इस विषय में किसी को बताया, तो वह हत्या करने की धमकी देता था । ससुर के इस वर्तन के सन्दर्भ में पति को बताने पर उसने मुझे ही सुनाया और ससुर के वर्तन का समर्थन किया ।”