हिन्दुओं को हलाल मांस नहीं खाना चाहिए ! – केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाज
बेंगलुरू (कर्नाटक) – हिन्दुओं को हलाल मांस नहीं खाना चाहिए, वह समाज के एक विशिष्ट लोगों के लिए है, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाज ने यहां ऐसा प्रतिपादन किया ।
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे बोलीं- हिंदू न खाएं हलाल मीट, यह समाज के एक वर्ग के लिए है – https://t.co/95ioHxUrIE
— Jansatta (@Jansatta) April 4, 2022
उन्होंने आगे कहा, कि मुसलमानों के हलाल मांस खाने के विषय में हमें कोई आपत्ति नहीं है; परंतु हिन्दुओं के लिए वह अनिवार्य करना उचित नहीं है । हलाल मांस के लिए आवश्यक प्रमाणपत्र की मांग में अभिवृद्धि हुई है । वर्तमान में यह विवाद न्यायप्रविष्ट है । इस प्रकरण में लोगों का मत लेना आवश्यक है ।
हिन्दुओं पर हलाल मांस थोपना भूल है ! – ग्रामीण विकास मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा
कर्नाटक सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने कहा, कि हलाल संकल्पना कुछ लोगों ने, विशेषतः कुछ संगठनों ने निर्माण की है । इसलिए कर्नाटक के लोग त्रस्त हैं । यदि मुसलमान लोग हलाल मांस खाना चाहें, तो वे खा सकते हैं; परंतु हिन्दुओं पर वह थोपना भूल है । हिन्दुओं को हलाल मांस न खाने के विषय में इससे पूर्व भाजपा के नेता सी.टी. रवि सहित अन्य नेताओं ने भी वक्तव्य दिया है ।