नवाज शरीफ के लंदन स्थित कार्यालय पर आक्रमण
आक्रमण करनेवाले इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता
लंदन (ब्रिटन) – पाक के भूतपूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लंदन स्थित कार्यालय पर पुन: आक्रमण हुआ है । २ दिन पूर्व उनके कार्यालय पर तथा उन पर आक्रमण हुआ था । अब यह आक्रमण १५ से २० लोगों द्वारा किए जाने का वृत्त है । उस समय आक्रमणकर्ता तथा शरीफ के कार्यालय के लोगों में मारपीट हुई । उसमें गुछ लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है । आक्रमणकर्ता जिस सवारी से आए थे, उस पर सत्ताधारी अर्थात प्रधानमंत्री इमरान खान की ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ’ (पीटीआय) पार्टी के झंडे लगे थे ।
#BREAKING | Pakistan former PM and Pakistan Muslim League-Nawaz supremo Nawaz Sharif's office attacked in London amid constitutional crisis; 3 persons wounded, 4 arrested
Tune in here for details – https://t.co/nbRYmryTQD pic.twitter.com/DEp8J3dUem
— Republic (@republic) April 4, 2022
पाकिस्तान की ‘जियो न्यूज’ के एक संवाददाता ने लंदन में नवाज शरीफ पर हुए आक्रमण का वीडियो ट्वीट किया है । इसमें आक्रमण करनेवालों में कुछ लोग ‘मार डालो….मार डालो’ ऐसा चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं ।