करौली (राजस्थान) में गुडी पडवा के अवसर पर निकाली गई दोपहिए वाहन की फेरी (जुलूस) पर धर्मांधों द्वारा आक्रमण !
|
|
करौली (राजस्थान) – यहां हिन्दुओं द्वारा गुडी पडवा के अवसर परनिमित्त निकालीले गईए दोपहिया वाहनों की फेरी परद्विचक्री जलूस पर धर्मांधों द्वारा आक्रमण किया गया । फेरीजलूस जब मुसलमान बहुसंख्यक क्षेत्रविस्तार में से पार होजा रहीहा थीा, तभीब उस पर धर्मांधों द्वारा किए गए आक्रमण मेंके पश्चात बडी मात्रा में हिंसाचार हुईआ । मोहन मंदिर भाग की १२ से अधिक दुकानों को आग लगाई गई, । ३ वाहन जलाए गएं । उस में ३५ लोग घायल हहुएो गए, जिनमें । उन में ४ पुलिस कर्मचारी भी हैं । कहा जाता है, कि घायलों में से पुष्पेंद्र नामक व्यक्ति का स्वास्थ्य चिंताजनक है । उस पर चाकूकु सेद्वारा आक्रमण किया गया था । हिंसाचार के उपरांत यहां संचारबंदी लागू की गई तथा इंटरनेट सेवा भी बंद की गई है ।
#Karauli communal clashes: Police form SIT to probe violence, curfew continues #Rajasthan #karauliriot #AshokGehlot #BJP #Congress https://t.co/5O33mgr1Qb
— India TV (@indiatvnews) April 3, 2022
वर्तमान में यहां का वातावरण तनावपूर्ण है । यहां बडी संख्या में पुलिस प्रबंध किया गया है । पुलिस ने यहां ध्वज झंडेसंचलन भी फहराएकिया । राज्य के मुख्यमंत्री श्री. अशोक गहलोत ने कहा है, कि ‘अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी’ । इस के साथ ही उन्हों ने आवाहन किया है, कि ‘लोग किसी भी झूठेमूठ की समाचारखबर पर विश्वास न रखें, । शांत रहें !। कानून एवं सुव्यवस्था बनाए रखने में सहायता करें’ । इस प्रकरण में अब तक ३६ लोगों को बंदी बनाया गया है ।